Russia Corona Vaccine: Sputnik V को India में आपातकालीन इस्तेमाल की मिली मंजूरी | वनइंडिया हिंदी

2021-04-12 329


Corona vaccination campaign has been going on in India since January 16, the country is getting the vaccine of Kovacine and Kovishield..Meanwhile we are going to get the third Corona vaccine in India, yes the emergency use of Russian vaccine SPUTNIK V has been approved in India. Has been found. Please tell that Kovishield and Covaxin are already being used in the country. Now after getting the approval of Sputnik V, another weapon has come to the doctors to deal with this epidemic. Significantly, Russia was the first to claim the Corona vaccine.

भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जारी है ,देश में कोवैक्सीन औऱ कोविशील्ड के टीके लगाए जा रहे हैं..इस बीच अब भारत की तीसरी कोरोना वैक्सीन मिलने जा रही है , जी हां रूसी वैक्सीन SPUTNIK V के भारत में आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है. बता दें कि देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन का इस्तेमाल पहले से ही हो रहा है. अब स्पुतनिक V को मंजूरी मिलने के बाद इस महामारी से निपटने के लिए डॉक्टरों के पास एक और हथियार आ गया है. गौरतलब है कि सबसे पहले रूस ने ही कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया था.

#CoronaVaccine #SPUTNIKV

Videos similaires